सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
ठगी का नया तरीका   एमपी ऑनलाइन से पैसे ट्रांस्फर के नाम से ठगी   पैसे ट्रांस्फर कराकर रफुचक्कर हो जाता था ठग   अब तक कई ऑपरेटरों को लगा चुका था चूना     सागर के मकरोनिया थाना पुलिस ने ठगी करने वाले एक शातिर ठग को पकड़ा है। दरअसल यह आरोपी एमपी ऑनलाइन की दुकानों में जाकर अपने ही खाते में पैसे ट्रांस्फर करवाता था और फिर ऑपरेटर को बिना पैसे दिए ही भाग जाता था। मकरोनिया के फरियादी भूपेन्द्र चौधरी ने पुलिस से शिकायत में बताया कि वह मकरोनिया में गौरी कम्प्यूटर के नाम से एमपी ऑनलाइन की दुकान चलाता है। 22 नवंबर की दोपहर एक युवक दुकान पर आया और बोला कि मेरे पेटिएम बार कोड पर 7880 रुपए ट्रांसफर कर दो। मैं नकद रुपए देता हूं। लेकिन जैसे ही भूपेन्द्र ने उसके खाते में पैसे ट्रांस्फर कर दिए फिर आरोपी पुष्पेन्द्र बाथरूम जाने का झांसा देकर वहाँ से भाग गया। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम पुष्पेन्द्र सिंह है जो कि दमोह ज़िले का रहने वाला है, आरोपी ने इससे पहले भी कई जगह इस तरह की ठगी की है।