51 फीट ऊंचे रावण के दहन को देखने के लिए आए सैकड़ो लोग।
रावण दहन के साथी आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आकाश।
सागर के चकरा घाट पर दशहरा की पूर्व संध्या पर रावण दहन का आयोजन किया गया। यहां पिछले 18 सालों से नवमी के दिन ही रावण दहन किया जाता है यह कार्यक्रम सांस्कृतिक युवा समिति के तत्वाधान में होता है। कार्यक्रम को देखने के लिए देर रात सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। रावण दहन में राजस्थान से बुलाई आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हो गया। आतिशबाजी के बाद राम का रूप बनाएं बालक ने तीर चलाया और बाण लगते ही रावण का पुतला धूं धूं कर जल उठा और अहंकार के प्रतिक रावण का वध होते ही वहां जय श्री राम के नारे लगने लगे।
बाइट। अनुश्री शैलेंद्र जैन, समाज सेवी । स्थानीय विधायक की पत्नी
रावण दहन के साथी आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आकाश।
सागर के चकरा घाट पर दशहरा की पूर्व संध्या पर रावण दहन का आयोजन किया गया। यहां पिछले 18 सालों से नवमी के दिन ही रावण दहन किया जाता है यह कार्यक्रम सांस्कृतिक युवा समिति के तत्वाधान में होता है। कार्यक्रम को देखने के लिए देर रात सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। रावण दहन में राजस्थान से बुलाई आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हो गया। आतिशबाजी के बाद राम का रूप बनाएं बालक ने तीर चलाया और बाण लगते ही रावण का पुतला धूं धूं कर जल उठा और अहंकार के प्रतिक रावण का वध होते ही वहां जय श्री राम के नारे लगने लगे।
बाइट। अनुश्री शैलेंद्र जैन, समाज सेवी । स्थानीय विधायक की पत्नी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें