सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ऑटो चालकों की बैठक में पहुंचे निगम आयुक्त कहां सिटी बसों की मनमानी पर लगेगा अंकुश


सागर शहर में बिना रूट और स्टॉपेज पर सिटी बसों के चलने और खड़े रहने के खिलाफ ऑटो रिक्शा यूनियन की बैठक पुराने सरकारी बस स्टैंड पर आयोजित की गई।





 जिसमें सिटी बसों की मनमानी पर आंदोलन करने का अधिकार जिला ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी को सर्व सन्मित है दिया गया ऑटो चालकों की बैठक में पहुंचे निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कहा कि ऑटो यूनियन हड़ताल का अभी निर्णय ना लो दो दिन के अंदर आरटीओ ,नगर निगम,ट्रैफिक डीएसपी,सिटी बस प्रबंधन के साथ ऑटो यूनियन पद अधिकारियों की मीटिंग होगी जिसमें निगम विरुद्ध बिना तय रूट और  स्टॉपेज पर अधिक समय तक रुकने वाली सिटी बसों की मनमानी पर अंकुश लगेगा निगम आयुक्त के आश्वासन पर ऑटो यूनियन जिला अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने सिटी बसों की मनमानी के खिलाफ होने वाली हड़ताल को एक सप्ताह तक स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि यदि ऑटो यूनियन की जायज मांगे नहीं मानी गई तो यूनियन पुणे बैठक कर हड़ताल करेगा इस संबंध में ऑटो यूनियन ने आयुक्त को सात सूत्रीय ज्ञापन भी सोपे जिसमें शहर में चलने वाली सिटी बसों का संचालन रूट पर ही तय हो स्टाफ पर सिटी बस रुकने की समय सीमा 5 मिनट से ज्यादा ना हो सिटी बस के ड्राइवर कंडक्टर का पुलिस सत्यापन के साथ ड्रेस कोड अनिवार्य हो सिटी बस कंडक्टर के सवारी बैठाने पर चिल्लाने पर रोक लगे राजघाट रोड पर बने नए बस स्टैंड पर सिटी बसों के जमघट को खत्म किया जावे ग्रामीण परमिट की शहर में शहर परमिट की ग्रामीण में सवारी परिवहन करने वाली बसों पर  जुर्माने की कार्रवाई की जावे शहर के  व्यस्ततम मेडिकल कॉलेज डिग्री कॉलेज रेलवे स्टेशन पुराने बस स्टैंड सिविल लाइन क्षेत्र में सवारी बैठाने के लिए घंटो घंटो खड़ी रहकर यातायात अवरोध कर रही सिटी बसों पर कार्रवाई की जावे
बैठक में राजेश शुक्ला इकबाल खान सुंदर यादव पवन खटीक शंकर चौरसिया राजकुमार प्रजापति मक्खन विश्वकर्मा राम खटीक सतीश अहिरवार मोनू खान राजेश रजक  आर्यन कल्लू जैन लकी श्रीवास्तव इमरान खान सियापे खान विकास रजक सलीम कुरैशी अंशुल ठाकुर विक्की रैकवार मुस्तकीन विकास यादव अरबाज अनस निक्की अफजल इरफान सलीम कुरैशी अमित सेन छोटेलाल गुड्डू विश्वकर्मा राहुल लोहार रवि यादव अभिषेक ललित नीरज तिवारी शाहरुख कृष्णकांत सहित बड़ी संख्या में ऑटो चालक मौजूद थे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंगों के अनुसार पंचायत में काम नहीं कराने पर कर दी सरपंच की हत्या

बीना। खिमलासा थाना क्षेत्र के मुहासा पंचायत के सरपंच रुपसिंह कुशवाहा की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक के बेटे ने बताया के गांव के दबंगों द्वारा उनके अनुसार काम करने की धमकी मिलती थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।   खिमलासा थाना क्षेत्र के मुहासा गांव में सरपंच रुपसिंह कुशवाहा की कुल्हाड़ी से अज्ञात लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मुहांसा से लौटते समय नालें की पुलिया पर ही सरपंच पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर पर बेरहमी से वार कर हत्या कर दी। सरपंच की बाईक पास में ही पड़ी है। सूचना मिलते ही खिमलासा थाना प्रभारी नितिन पाल पुलिस बल के साथ पहुंचे और कार्यवाई में जुट गये। एफएसएल टीम भी जांच में जुटी। हत्या की जांच करने एडीशनल एसपी संजीव उईके भी पहुंचे। मृतक के बेटे ने नरेन्द्र ने बताया कि कुछ दबंग उसके पिता को हमेशा धमकियां देते रहते थे कि पंचायत में उनके अनुसार काम नहीं करोगे तो पछताओगे। इसी रंजिश को लेकर हत्या की गई। मृतक के बेटे ने दो लोगों के नाम भी बताये हैं। फिलहाल पुलिस ने खुरई अस्पताल में लाकर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिज...

प्रशाशन को दिए 82 आवेदन, नहीं हुई कार्रवाई तो लगा दिया चक्का जाम!

जरूआखेड़ा। सागर जिले के समस्त हिंदू संगठनों ने  सागर बीना रोड ठाकुर बाबा मंदिर के पास दोपहर 1:00 बजे चक्का जाम लगा दिया, जहां संगठनों के द्वारा बताया गया कि जिले भर में गोचर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा धारीयों को बेदखली के नोटिस देकर सीमांकन कराकर गौशाला का निर्माण कार्य कराए जाने के संबंध में जिला प्रशासन को जनसुनवाई में हिंदू संगठन लगभग 82 आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कलेक्टर साहब ने इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जिसके चलते सागर बीना रोड ठाकुर बाबा मंदिर जरूवाखेड़ा के पास हिंदू संगठनों ने चक्का जाम लगाते हुए अपनी बात को रखा, जिसमें हनुमान चालीसा और जय श्री राम के नारे भी लगाए गए, वहीं दूसरी ओर सागर कलेक्टर बाबू होश में आओ के भी जमकर हिंदू संगठन ने नारे लगाए, जहां मौके पर नरयावली नायब तहसीलदार ने हिंदू संगठनों से बात की लेकिन उन्होंने कहा कि आप कलेक्टर महोदय को बुलाएं हम सभी उनसे इस बार हम उन्हें ज्ञापन नहीं देगे उनसे लिखित कार्यवाही का आश्वासन लेंगे और इसी बात को लेकर हिंदू संगठन अपनी बात पर अड़े रहे जब मौके पर अनुविभागीय अधिकारी ज्योति यादव पहुंची, तब उन्हें पूरे 82 आवे...

दो ट्रालों के बीच फंसकर कार हुई चकनाचूर:कार सवार तीन की दर्दनाक मौत 3 अन्य घायल कुंभ स्नान करने धामनोद धरमपुरी से प्रयागराज जा रहे थे कार सवार ।

सागर  जिले में विदिशा सागर हाइवे पर एक कार दो ट्रॉलों के बीच फंस गई।  इस भीषण हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  तथा तीन अन्य घायल हो गए हादसे को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया है।  दो ट्रॉलों के बीच में फंसकर कार चकनाचूर हो गई थी जिसमें शव बुरी तरह फंस गए थे। पुलिस ने कार को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला है  यह भीषण सड़क  हादसा जिले के राहतगढ़ में मसुरयाई के पास हुआ। राहतगढ़ थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया धार जिले के धामनोद धरमपुरी क्षेत्र के रहने वाले 6 लोग महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जा रहे थे। जिनमे शराब दुकान के मैनेजर देवेंद्र ठाकुर, दिनेश केवट (निवासी धामनोद), अप्पू और अजय जायसवाल (निवासी धरमपुरी), अजय का साला आशीष (निवासी महाराष्ट्र) और सन्नी जायसवाल (निवासी सीहोर)शामिल थे यह लोग सोमवार शाम को कार से भोपाल विदिशा होते हुए प्रयागराज जाने के लिए निकले थे। इस हादसे में देवेंद्र ठाक...