वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन सागर शाखा द्वारा अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन का आज चौथा दिन।
जबलपुर मंडल रेल प्रशासन की कर्मचारी विरोधी नीतियों एवं रनिंग एवं ट्रैकमैन कर्मचारियों के हो रहे शोषण के विरोध में बेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन शाखा सागर नें प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर अनिश्चितकालीन धरने के तहत आज लगातार चौथे दिन धरना दिया गया,
धरने मे लगभग 55 रेल कर्मचारी शामिल हुए और सभी कर्मचारियों नें रेल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और रेल प्रशासन को चेतावनी देते हुए वर्क टू रूल काम करने की धमकी दी।
यूनियन के शाखा सचिव नवीन तिवारी ने बताया कि रनिंग कर्मचारी रेल प्रशासन की तानाशाही से तंग आ चुके है, मजबूर होकर यूनियन को अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन करना पड़ रहा है, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए ही जगह जगह है रनिंग रूम खोले जा रहे हैं,रनिंग कर्मचारियों को 72 घंटे मुख्यालय से बाहर रखने की साजिस रची जा रही है,यदि दमोह रनिंग रूम बंद नहीं किया गया और इंटेक कोटा लागू नहीं किया गया तो यूनियन और तीव्र गति से आंदोलन करेगी।
वही यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र कुर्मी ने बताया कि रनिंग कर्मचारियों के लाइन बॉक्स बंद करने के तानाशाही आदेश जारी किए गए, यूनियन इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और यूनियन किसी भी कीमत पर अपना आंदोलन वापस नहीं लेगी, यूनियन लगातार 6 माह तक इसी तरह धरने पर बैठी रहेगी जब तक की रेल कर्मचारियों की सभी मांगों पर रेल प्रशासन सकारात्मक निर्णय नहीं ले लेता तब तक आंदोलन यूं ही चलता रहेगा, यूनियन सभी रनिंग कर्मचारियों और ट्रैकमैन साथियों से आवाहन करती है कि वह इस आंदोलन में अपना पूरा सहयोग करें।
शाखा के सहायक सचिव जीवेश दुबे नें बताया की रनिंग और ट्रैकमैन कर्मचारियों पर रेल प्रशासन का अत्याचार सीमा से बाहर हो चुका है, अब यूनियन चुप नहीं बैठेगी और अत्याचार के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी,
आज के धरना प्रदर्शन में पीके कौरव,देवेंद्र मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, अनूप चौरसिया, स्कंद श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, अमित सचान अवनीश बाजपेई, माधवेंद्र सिंह अमित राजपूत,मनोज सरकार, पवन पटेल, जी एन पटेल, शत्रुघ्न कुमार, अमित सेन, नरेंद्र गुर्जर रोहित खटीक, रितेश खरे, काशीराम साहू, रामस्वरूप यादव, सुल्तान खान,गजेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें