सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन सागर शाखा द्वारा अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन का आज चौथा दिन।

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन सागर शाखा द्वारा अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन का आज चौथा दिन।


 
                जबलपुर मंडल रेल प्रशासन की कर्मचारी विरोधी नीतियों एवं रनिंग एवं ट्रैकमैन कर्मचारियों के हो रहे शोषण के विरोध में बेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन शाखा सागर नें प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर अनिश्चितकालीन धरने के तहत आज लगातार चौथे दिन धरना दिया गया,
            धरने मे लगभग 55  रेल कर्मचारी शामिल हुए और सभी कर्मचारियों नें रेल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और रेल प्रशासन को चेतावनी देते हुए वर्क टू रूल काम करने की धमकी दी।
 यूनियन के शाखा सचिव नवीन तिवारी ने बताया कि रनिंग कर्मचारी रेल प्रशासन की तानाशाही से तंग आ चुके है, मजबूर होकर यूनियन को अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन करना पड़ रहा है, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए ही जगह जगह है रनिंग रूम खोले जा रहे हैं,रनिंग कर्मचारियों को 72 घंटे मुख्यालय से बाहर रखने की साजिस रची  जा रही है,यदि दमोह रनिंग रूम बंद नहीं किया गया और इंटेक कोटा लागू नहीं किया गया तो यूनियन और तीव्र गति से आंदोलन करेगी।
 वही यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र कुर्मी ने बताया कि रनिंग कर्मचारियों के लाइन बॉक्स बंद करने के तानाशाही आदेश जारी किए गए, यूनियन इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और यूनियन किसी भी कीमत पर अपना आंदोलन वापस नहीं लेगी, यूनियन लगातार 6 माह तक इसी तरह धरने पर बैठी रहेगी  जब तक की रेल कर्मचारियों की सभी मांगों पर रेल प्रशासन सकारात्मक निर्णय नहीं ले लेता तब तक आंदोलन यूं ही चलता रहेगा, यूनियन सभी रनिंग कर्मचारियों और ट्रैकमैन साथियों  से आवाहन करती है कि वह   इस आंदोलन में अपना पूरा सहयोग करें।
 शाखा के सहायक सचिव जीवेश दुबे नें बताया की रनिंग और ट्रैकमैन कर्मचारियों पर रेल प्रशासन का अत्याचार सीमा से बाहर हो चुका है, अब यूनियन चुप नहीं बैठेगी और अत्याचार के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी, 

 आज के धरना प्रदर्शन में पीके कौरव,देवेंद्र मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, अनूप चौरसिया, स्कंद श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, अमित सचान अवनीश बाजपेई, माधवेंद्र सिंह  अमित राजपूत,मनोज सरकार, पवन पटेल, जी एन पटेल, शत्रुघ्न  कुमार, अमित सेन, नरेंद्र गुर्जर रोहित खटीक, रितेश खरे, काशीराम साहू, रामस्वरूप यादव, सुल्तान खान,गजेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दूषित व गंदा पानी पीनें को मजबूर हैं भैंसा पहाड़ी के लोग।पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने भैंसा पहाड़ी पहुंच कर जानी हकीकत।

सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहर की सीमा से लगी ग्राम पंचायत भैंसा के लोग दूषित व गंदा पानी पीने को मजबूर है। जिसकी जानकारी लगते ही पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने गुरुवार को ग्राम भैंसा पहाड़ी पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा कर ग्राम पंचायत भैंसा के वार्ड क्रमांक 15,16,17 भैंसा पहाड़ी के जल स्रोतों व बोरिंग से आ रहें दूषित व गंदे पानी को देखा तथा ग्राम पंचायत में व्याप्त विभिन्न बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों से भी विस्तारित चर्चा कर मौके से ही जिला पंचायत के सी.ई.ओ और अनुभागीय अधिकारी सागर को भी ग्राम पंचायत भैंसा में दूषित व गंदा पानी पीकर अपनी व अपने बच्चों की जान जोखिम में डालने को मजबूर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुये ग्रामीणों को शुद्ध व स्वच्छ पानी मुहैया कराने तथा तय समय सीमा जाँच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की बात कही,जिस पर उन्होंने जांच व कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ग्राम भैंसा पहाड़ी पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने शासन - प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में सुरक्षित व ...

सागर के शूटर्स का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जलवा।

मध्यप्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा जबलपुर में 11वीं राज्य स्तरीय जी एफ जी शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 29 जुलाई तक किया गया जिसमें मध्यप्रदेश के रजिस्टर्ड शूटर्स ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के 11 शूटर्स ने 10 मीटर पीप साइट एयर राइफल इवेंट में , 2 शूटर्स ने 10 मीटर एयर पिस्टल में एवं 7 शूटर्स ने ओपन साइट 10 मीटर एयर राइफल में भाग लिया। 10 मीटर पीप साइट एयर राइफल में सभी खिलाड़ियों ने प्रि नेशनल के लिए क्वालीफाई किया जिनमे सबयूथ कैटेगोरी में आराध्या सिंह राजपूत, आंशिका सिंह राजपूत, स्वर्णिमा तोमर,अक्षय दीप सोनी, अनमोल जैन, रुद्र प्रताप सिंह ने क्वालीफाई किया। युथ कैटेगोरी में आर्यन सोनी, श्रेष्ठ पचौरी, आदर्श साहू, महिमा पटेल ने प्रि नेशनल के लिए   क्वालीफाई किया। सीनियर एयर पिस्टल कैटेगोरी में सीनियर वुमन कैटेगोरी में प्रतिभा सिंह एवं अर्पित प्रजापति ने सीनियर मेंस एयर पिस्टल कैटेगोरी में प्रि नेशनल क्वालीफाई किया।  प्रतिभा सिंह  ने प्रतियोगिता में  अपनी कैटेगोरी में रजत पदक जीता वहीं यरुषा नाथाइल ने...

भीषण सड़क हादसा, कार और आयशर ट्रक की आमने सामने हुई भिडंत में 5 लोगो की दर्दनाक मौत दो अन्य गंभीर

 सागर- दमोह सड़क मार्ग पर सानोधा थाना क्षेत्र में जटाशंकर की घाटी पर  शुक्रवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे मैं पांच लोगो की दुखद मौत हो गई वही 1 अन्य गंभीर रूप से घायल है  जिसे इलाज के लिए अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है की सागर जिले के परसोरिया गांव के निवासी जैन परिवार के सदस्य सागर से परसोरियां  अपनी आई 20 कार से वापिस जा रहे थे इस दौरान कार मैं ड्राइवर सहित दो पुरुष तीन महिलाएं तथा एक बच्चा सवार थे जब इनकी कार दमोह रोड पर जटाशंकर की घाटी पर पहुंची इसी दौरान सामने से आ रहे आयशर ट्रक से कार की सीधी भिडंत हो गई। वाहनों की यह टक्कर इतनी भीषण थी की दोनो वाहन  टकराकर सड़क से नीचे उतर गए तथा कार ट्रक के अगले हिस्से में घुस कर बुरी तरह फंस गई थी ट्रक का अगला हिस्सा कार के ऊपर चढ़ गया था जिसे जेसीबी की मदद से अलग कर कार मैं फंसे लोगो को निकाला गया। हादसे की सूचना।मिलते ही मौके पर सनोधा पुलिस शहर की बहेरिया थाने की पुलिस पहुंची साथ ही आस पास के ग्रामीण भी इकठ्ठे हो गए सूचना पर नरयावली विधायक प्...