सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के ट्रेनी डॉक्टर्स ने चार दिन के धरना प्रर्दर्शन एक दिन की काम बंद हड़ताल के बाद आज कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ये सभी छात्र एवं इंटर्न डॉक्टर्स स्टाइपंड को बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में करीब 100 से ज़्यादा इनटर्न डॉक्टर्स हैं, जबकि प्रदेश में करीब 18 सौ से 22 सौ ट्रेनी डॉक्टर्स हैं जो स्टाइपंड बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। ट्रेनी डॉक्टर्स की मांग है कि उन्हे वर्तमान में 13 हजार स्टाइपंड दिया जाता है जिसे बढ़ाकर 30 हज़ार किया जाए। क्योंकि 2019 से जहाँ एक ओर कोर्स की फीस बढ़ा दि गई है वहीं असम, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में स्टाइपंड पहले से ही 30 से 36 हजार तक है। ट्रेनी डॉक्टर्स ने दावा किया है कि उनको जूडा. आईएमए सहित अन्य संगठनों का सपोर्ट मिल रहा है यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वह इनके साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें