तिली गांव में घरौंदा आश्रम के सामने हुआ हादसा,लोहे के गाटर ले जा रहा मालवाहन हुआ अनियंत्रित, एक महिला की मौत!
सागर के तिली गांव में घरौंदा आश्रम के सामने रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक लोहे के गाटर रखे फोर व्हीलर मालवाहक जा रहा था, इसी दौरान सामने से बस आ गई इसी दौरान मालवाहक चालक ने ब्रेक लगा दिए मालवाहक वाहन में रखे गाटर तिरछे हो गए और तभी सड़क से गुजर रही दो महिलाओं से जा टकराए जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी को मामूली चोट आई है। वही घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्का जाम लगा दिया कुछ लोगों ने माल वाहक में आग भी लगा दी लेकिन पुलिस कर्मियों की सतर्कता से तुरंत आग बुझाई गई, पुलिस की समझाइश के बाद जाम खोला गया। मृतक महिला के परिजनों ने बताया कृष्णा बाई, और हरी बाई बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती मामा के लड़के को खाना देने गई थी वहां से वापस पैदल आ रही थी जहां घरौंदा आश्रम के सामने यह हादसा हो गया। हादसे में कृष्णा बाई की मौके पर मौत हो गई जबकि हरीबाई सकुशल है। हादसे की बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भि...