सागर। विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की उपस्थिति में रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन के पूर्व घरौंदा आश्रम के दिव्यांग बच्चों को क्रूज़ की सवारी कराई और उन्हें स्वल्पाहार कराया।
,बच्चों ने आनंद उठाया ,इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,कलेक्टर संदीप जी आर, एस पी विकास सहवाल,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,निगम आयुक्त राजकुमार खत्री,जगन्नाथ गुरैया,शैलेश केसरवानी, पप्पू फुसकेले,विक्रम सोनी,अमित बैसाखिया ,मेघा दुबे,श्रीकांत जैन,नीलम अहिरवार,उपस्थित थी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें