5 लाख रूपये लेकर जनसुनवाई में पहुंचा युवक बोला कनेरा देव में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी, प्रशासन कार्रवाई करे
सागर। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में एक अजीब मामला सामने आया
जहां कटरा बाजार के रहने वाले रवि जैन 5 लाख रूपये की राशि लेकर जनसुनवाई में पहुंचा,उन्होंने कहा कि मेरी शिकायत अगर झूठी निकली तो शासन का जो भी व्यय होता है उसके भुगतान के स्वरूप अग्रिम राशि के तौर पर 5 लख रुपए नगद शासन के समक्ष जमा करने को तैयार हूं। रवि जैन का आरोप है की तिली कनेरा देव सागर में पदस्थ पटवारी सूरज शर्मा और इसी क्षेत्र का रामकुमार घोषी की पार्टनरशिप मैं कनेरा देव एरिया में अवैध उत्खनन कर मुरम की खुदाई एवं सागोंन पेड़ों की कटाई एवं उनकी बिक्री की जा रही है, लगभग 10 एकड़ का पहाड़ काटा जा रहा है,दोनों की पार्टनरशिप में रौनक रेजिडेंसी के नाम से अवैध 10 एकड़ की कॉलोनी कवर्ड कैंपस बनाया जा रहा, रवि ने आरोप लगाया कि आदिवासी गौड़ समाज के लोगों की जमीन खरीद फरोख्त बलपूर्वक कब्ज़ा कर 10 -15 एकड़ जमीन खरीदी गई है, दोनों की पार्टनरशिप में 20हजार वर्ग फुट का होटल निर्माण किया जा रहा है,जिसकी परमिशन नगर निगम या अन्य किसी विभाग से नहीं ली गई? इस पूरे मामले की जांच अधिकारियों से करवाने की मांग की है। रवि ने बताया कि रामकुमार घोषी ने मुझे विश्वास में लेकर मैंने इन्वेस्ट किया था लेकिन अब वह मेरे पैसे नहीं दे रहे है , अब मैं चाहता हूं के अवैध कामों पर प्रशासन कार्रवाई करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें