सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जानें सागर के इस मठ की अद्भुत गज परंपरा , यहां किसी संत की तरह नियमों का पालन करती है ये हथनी!

सागर। बुंदेलखंड अंचल के  सागर शहर की खूबसूरत लाखा बंजारा झील के किनारे स्थित ऐतिहासिक वृंदावन बाग मठ  इस शहर के लोग  इस मंदिर से विशेष आस्था रखते हैं ।

 मंदिर की सबसे आकर्षक और खास बात ये है कि ये मठ गज परंपरा का अनुसरण करता है. गज परंपरा के अनुसार वर्तमान में यहां 5वीं परंपरा में हथिनी लक्ष्मी है एक संत की तरह नियम कायदों से इसकी भी दिनचर्या चलती है रोजाना साढ़े 4 बजे जाग जाने वाली हथिनी सुबह मठ की आरती में शामिल होती है रात्रि साढ़े 10 बजे उसके सोने का समय है. इसके अलावा वह आवास-प्रवास और भोजन भी निश्चित समय पर करती है. इस मठ के आकर्षण का केंद्र इस हथनी की सारा शहर 'गजलक्ष्मी' के रूप में सेवा करता है. वृंदावन बाग मंदिर के वर्तमान महंत  नरहरिदास ने बताया कि वृंदावन बाग मंदिर मठ राज दरबारी मंदिर है. इसका निर्माण यहां मराठा सत्ता के समय मराठाओं द्वारा कराया गया था. इसलिए ये राजदरबारी मठ रहा है. 

प्राचीन समय में इस मठ में घोड़ा-हाथी रखने की परंपरा  रही है उसी का पालन अब तक किया जाता रहा है वर्तमान में यहां जो  हथिनी है उसका नाम लक्ष्मी है जो यहां की 5वीं  परंपरा की निर्वाहक है.इसे यहां वर्ष 2007 में लाया गया था महंत बताते हैं कि हाथियों की परंपरा से जुड़ी एक ऐसी किवंदती है कि सागर के दुबे लंबरदार के यहां हाथी हुआ करता था, उसे सागर झील में स्नान की अनुमति नहीं दी गई तो उन्होंने  उस हाथी को मंदिर को दान कर दिया था.ओर यह हाथी मठ का सदस्य हो गया, जबसे ही मठ ने गज परंपरा की शुरूआत की. ये परंपरा अब तक चली आ रही है. जैसे-जैसे गज परंपरा के हाथियों का निधन होता गया,तो उनका स्थान नए हाथी लेते जाते हैं वर्तमान में हथिनी लक्ष्मी मठ की प्रधान सदस्य है  वृंदावन बाग मठ की जो अवधारणा यहां के लोगों के मन में है जिसमें सबसे पहले गज की आवृत्ति आती है कि यह हाथी वाला मंदिर है. इसलिए ये विशेष है यहां इसका प्रवास देवतुल्य है. ये एक तरह से प्रथम पूज्य गणेश जी हैं इसलिए इनको द्वार पर रखा जाता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंगों के अनुसार पंचायत में काम नहीं कराने पर कर दी सरपंच की हत्या

बीना। खिमलासा थाना क्षेत्र के मुहासा पंचायत के सरपंच रुपसिंह कुशवाहा की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक के बेटे ने बताया के गांव के दबंगों द्वारा उनके अनुसार काम करने की धमकी मिलती थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।   खिमलासा थाना क्षेत्र के मुहासा गांव में सरपंच रुपसिंह कुशवाहा की कुल्हाड़ी से अज्ञात लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मुहांसा से लौटते समय नालें की पुलिया पर ही सरपंच पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर पर बेरहमी से वार कर हत्या कर दी। सरपंच की बाईक पास में ही पड़ी है। सूचना मिलते ही खिमलासा थाना प्रभारी नितिन पाल पुलिस बल के साथ पहुंचे और कार्यवाई में जुट गये। एफएसएल टीम भी जांच में जुटी। हत्या की जांच करने एडीशनल एसपी संजीव उईके भी पहुंचे। मृतक के बेटे ने नरेन्द्र ने बताया कि कुछ दबंग उसके पिता को हमेशा धमकियां देते रहते थे कि पंचायत में उनके अनुसार काम नहीं करोगे तो पछताओगे। इसी रंजिश को लेकर हत्या की गई। मृतक के बेटे ने दो लोगों के नाम भी बताये हैं। फिलहाल पुलिस ने खुरई अस्पताल में लाकर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिज...

प्रशाशन को दिए 82 आवेदन, नहीं हुई कार्रवाई तो लगा दिया चक्का जाम!

जरूआखेड़ा। सागर जिले के समस्त हिंदू संगठनों ने  सागर बीना रोड ठाकुर बाबा मंदिर के पास दोपहर 1:00 बजे चक्का जाम लगा दिया, जहां संगठनों के द्वारा बताया गया कि जिले भर में गोचर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा धारीयों को बेदखली के नोटिस देकर सीमांकन कराकर गौशाला का निर्माण कार्य कराए जाने के संबंध में जिला प्रशासन को जनसुनवाई में हिंदू संगठन लगभग 82 आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कलेक्टर साहब ने इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जिसके चलते सागर बीना रोड ठाकुर बाबा मंदिर जरूवाखेड़ा के पास हिंदू संगठनों ने चक्का जाम लगाते हुए अपनी बात को रखा, जिसमें हनुमान चालीसा और जय श्री राम के नारे भी लगाए गए, वहीं दूसरी ओर सागर कलेक्टर बाबू होश में आओ के भी जमकर हिंदू संगठन ने नारे लगाए, जहां मौके पर नरयावली नायब तहसीलदार ने हिंदू संगठनों से बात की लेकिन उन्होंने कहा कि आप कलेक्टर महोदय को बुलाएं हम सभी उनसे इस बार हम उन्हें ज्ञापन नहीं देगे उनसे लिखित कार्यवाही का आश्वासन लेंगे और इसी बात को लेकर हिंदू संगठन अपनी बात पर अड़े रहे जब मौके पर अनुविभागीय अधिकारी ज्योति यादव पहुंची, तब उन्हें पूरे 82 आवे...

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी के स्वागत में उमड़ा कार्यकर्ताओं का उत्साह, पलख पावड़े बिछाकर हुआ स्वागत।

सागर। मोतीनगर चौराहे से बड़ा बाजार तीनबत्ती राधा तिराहा होते हुए भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त  जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की स्वागत रैली निकली।  जिसमें बड़ी संख्या में जिले भर से आये कार्यकर्ता शामिल हुए। स्वागत रैली में बुंदेली परंपरा का समावेश रहा।  रैली में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक इंजी प्रदीप लारिया, विधायक वीरेंद्र सिंह, निर्मला सप्रे, प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल,पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठीया,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार रथ पर सवार रहे। स्वागत रैली का विभिन्न मार्गों में कार्यकर्ताओं ने कतारबद्ध होकर जिला अध्यक्ष पर पुष्पों की वर्षा की। छतों से, गैलरी से, स्वागत मंचों से कार्यकर्ताओं व आमजनों ने पुष्पों की वर्षा की। इस दौरान शहर में 70 से अधिक स्वागत मंच व जगह जगह स्वागत द्वार बनाये गये थे। स्वागत रैली का विभिन्न समाज के लोगों ने जिला अध्यक्ष का आत्मीय अभिनन्दन किया। स्वागत मार्ग पर पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनो...