सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक संवाद कार्यक्रम "मन की बात" का प्रसारण 19 जनवरी रविवार को प्रात: 11:00 से किया जाएगा।
मन की बात कार्यक्रम के निमित्त सागर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रतिनिधि के साथ वर्चुअल बैठक कर विस्तृत चर्चा की।
जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने पदाधिकारियों से मन की बात कार्यक्रम की 118 वीं कड़ी के प्रसारण कार्यक्रम को जिले में सभी बूथों पर प्रभावी रूप से आयोजित करवाने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर निश्चित स्थान पर कार्यक्रम प्रसारण हेतु प्रभावी कार्यक्रम हो कार्यक्रम में स्थानीय बूथ समिति,बूथ पर निवासरत् वरिष्ठ नेता,पार्टी पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि शामिल हों आयोजन में स्थानीय आम जनों को भी आमंत्रित किया जाए आयोजन के पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएँ व कार्यक्रम उपरांत आवश्यकरूप से कार्यक्रम की समूची जानकारी "संगठन एप" पर दर्ज की जाए!
जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित जिला वासियों से मन की बात कार्यक्रम सुनने का आग्रह किया है!
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया की जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी सागर विधानसभा मे डॉ. हरिसिंह गौर मंडल के बूथ क्रमांक 215 में मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण कार्यक्रम में शामिल होंगें!
बैठक का संचालन आई. विभाग संयोजक बाल किशन सोनी ने एवं आभार सोशल मीडिया प्रभारी अंशुल परिहार ने व्यक्त किया!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें