सागर। अहिरवार महापंचायत जिला सागर की बैठक संत रविदास धाम विट्ठल नगर मडिया में आयोजित की गई।
जिसमें संत शिरोमणी गुरु रविदास जी की जयंती की रूपरेखा संबंधी चर्चा हुई , युवक युवती, परिचय सम्मेलन पर चर्चा कर महापंचायत के पदाधिकारियों की घोषणा की गई। बैठक में अहिरवार महा पंचायत के समस्त पदाधिकारियों समाज के माते मुखिया चौधरी बड़कुर कोतवाल एवं समाज के प्रबुद्ध जनों ने बैठक में हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 12 फरवरी को संत रविदास जी की648वीं जन्म जयंतीअहिरवार महापंचायत जिला सागर के नेतृत्व जयंती मनाने का निर्णय लिया गया।आगामी रविदास जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाएगी सागर के समस्त वार्डों से झांकियां निकलकर भगवानगंज में एकत्रित होकर एक चल समारोह के रूप में शहर का भ्रमण कर पुनः भगवानगंज में समापन होगा। रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर 11 फरवरी को विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा जो भगवानगंज से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापिस रविदास मंदिर गंभीरिया मकरोनिया में वाहन रैली का समापन होगा।
अहिरवार महापंचायत की बैठक में
अनिल अहिरवार जिला अध्यक्ष, नरेन्द्र सिंह सूर्यवंशी युवा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, काशीराम ठेकेदार सचिव, दीपचंद ठेकेदार कोषाध्यक्ष,धनसींग एडवोकेट, लक्ष्मीकांत राज मीडिया प्रभारी, मुकेश रोहित नगर अध्यक्ष, रामू ठेकेदार, इंदर माते रामू ठेकेदार भैंसा महेश अहिरवार, पवन लारिया, मुन्ना ठेकेदार, धर्मेंद्र अहिरवार भीम आर्मी, राजू पामाखेड़ी प्रदीप सचिव, अशोक चौधरी लखन डोमा कमलेश तिली, कृष्णकुमार, रघुवीर अहिरवार, नरेन्द्र एडवोकेट, मानसिंह चौधरी, विजयानंद अहिरवार, हेमराज चौधरी, प्रीतम चौधरी परमानंद चौधरी डॉ कमलेश अहिरवार, प्रशांत अहिरवार, दीपक माते, धनप्रसाद, कृष्ण कुमार, मुरलीधर, जगदीश अहिरवार गंगाराम अहिरवार, संदीप रैदास, सचिन ,गोलू ,मनोज बौद्ध, लखन अहिरवार, नंदलाल बाबू, चंदन सिंह अहिरवार रामनाथ चौधरी, राजू अहिरवार आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें