सागर। जिले की बेटी ने पांचवें अटेम्प्ट में एमपीपीएससी की परीक्षा पास कर अपने परिवार और नगर का नाम रोशन किया है,
इतना ही नहीं ये ख़ुशी तब सुनने को मिली जब बिटिया की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था, रिजल्ट देखते ही पूरा परिवार खुशियों से झूम उठा, नगर में चर्चा है की हमसफ़र के जीवन में आते ही मिली खुशखबरी किसी सरप्राइज तोहफे से कम नहीं है, ये संघर्ष की कहानी हमें बताती है कि कभी असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए बल्कि हर बार और अधिक मेहनत परिश्रम करते हुए जोर लगाना चाहिए और सही समय आते ही आपके द्वारा किया गया संघर्ष सफलता के रूप में जरूर बदलेगा यह कहानी एक छोटे से किराना दुकानदार राजकुमार जैन की बेटी पूजा जैन की है उन्होंने अपनी छोटी बहन रिया के साथ मिलकर एमपीपीएससी की तैयारी शुरू की थी रिया ने तो पहले ही अटेम्प्ट में परीक्षा को क्रैक कर लिया, लेकिन पूजा को सफलता नहीं मिल पाई, इसके बाद उन्होंने हर बार कोशिश की और अब 2022 में वे सहायक संचालक शिक्षा विभाग के पद पर चयनित हुई है सागर जिलांतर्गत शाहगढ़ के स्वामी विवेकानंद वार्ड के सतभैया अदावन परिवार की बेटी पूजा जैन का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2022 में सहायक निदेशक, शिक्षा विभाग के रूप में चयनित हुई। पूजा के पिता राजकुमार जैन किराने की छोटी सी दुकान के अलावा कृषक हैं। मा जयंती गृहिणी हैं।परिवार में माता-पिता के अलावा छोटी बहिन रिया जो की अल्पसंख्य विभाग में जिला संचालक के पद पर आसीन हैं, भाई हर्ष जैन बीटेक के छात्र है। घर में खुशी का माहौल बना हुआ है शनिवार को पूजा की सगाई की रस्म निभाई जा रही थी शाम को करीब साढ़े छह बजे जैसे ही पूजा ने अपने माता पिता को अपने चयन की जानकारी दी तो पूरा परिवार दोहरी खुशी से झूम उठा। पूजा ने अपने माता पिता, गुरुजनों और बड़े भाइयों छोटी बहिन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते कहा की आपकी मेहनत और समर्पण ने हमे इस उपलब्धि तक पहुँचाया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें