सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बंगाल में महिलाओं के साथ क्रूर अपराध चरम पर सत्ता के नशे में डूबी महिला मुख्यमंत्री का अपराधियों को खुला संरक्षण: गौरव सिरोठिया

सागर। संदेशखाली पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य अमानवीय क्रूर अत्याचार चरम पर हैं बंगाल में महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ आम बात हो गई है बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और उनकी सरकार पूरी तरह से सत्ता के नशे में चूर होकर अपराधियों के हाथों सरकार चलवा रही हैं आज बंगाल में पूरी तरह से जंगल राज छा चुका हैं सत्ता की लोलुप्ता के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भीतर मानवीय संवेदनाएं पूरी तरह समाप्त हो चुकी हैं यही कारण हैं की बंगाल में महिलाओं का रहना मुश्किल हो गया हैं महिलाओं के साथ घिनौने व क्रूर अपराधों का ग्राफ तेज गति से बढ रहा हैं और ममता बनर्जी अपनी सरकार के साथ मूख दर्शक बनकर केवल अपराधियों का खुला संरक्षण करते हुए सत्ता का सुख भोग रहीं हैं यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने शुक्रवार को सागर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतला दहन के उपरांत कार्यकर्ताओं व आम जनों को संबोधित करते हुए कही।
पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी,जिला महामंत्री श्याम तिवारी जिला मंत्री सुषमा यादव,पप्पू फुसकेले,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन सह प्रभारी आलोक केसरवानी कार्यालय मंत्री हेमंत पचौरी मंडल अध्यक्ष रीतेश मिश्रा,विक्रम सोनी,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल महिला मोर्चा जिला महामंत्री नेहा जैन मुख्यरूप से उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि बंगाल में बड़ रहे क्रूर अत्याचारों की हम सभी कड़ी निन्दा और विरोध करते है आज हम सभी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया हैं साथ ही हम महामहिम राष्ट्रपति से बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते है अगर बंगाल में महिलाओं पर हो रहे क्रूर अत्याचार बंद नहीं हुए तो हम सभी बंगाल की ओर कूच करके महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे।
इस मौके पर बड़ी संख्या में अक्रोशित महिलाओं व कार्यकर्ताओं ने भगवान गंज चौराहा से ममता बनर्जी का पुतला लेकर अप्सरा टाकीज तक बंगाल सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करते पैदल मार्च किया व अप्सरा टाकीज पर पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम मेंश्रीमती प्रतिभा चौबे ,श्रीमती सुनीता रैकवार ,श्रीमती मीरा चौबे ,श्रीमती मनोरमा उपाध्याय,श्रीमती नीतू शर्मा,श्रीमती उर्मिला सहारे ,श्रीमती किरण सेनी,श्रीमती रजनी चौरसिया ,श्रीमती गीता खरे,श्रीमती राजकुमारी पटेल,अंशुल हर्षे,गरीब दास जाटव,निखिल अहिरवार,विकास केसरवानी, राहुल वैद्य नितिन सोनी,भानू राजपूत,प्रतीक चोकसे,अर्जुन जी,राम सिंह अहिरवार,आदर्श मिश्रा,देवेंद्र अहिरवार,आदर्श मिश्रा,प्रशांत समैया,चिराग सबलोक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंगों के अनुसार पंचायत में काम नहीं कराने पर कर दी सरपंच की हत्या

बीना। खिमलासा थाना क्षेत्र के मुहासा पंचायत के सरपंच रुपसिंह कुशवाहा की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक के बेटे ने बताया के गांव के दबंगों द्वारा उनके अनुसार काम करने की धमकी मिलती थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।   खिमलासा थाना क्षेत्र के मुहासा गांव में सरपंच रुपसिंह कुशवाहा की कुल्हाड़ी से अज्ञात लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मुहांसा से लौटते समय नालें की पुलिया पर ही सरपंच पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर पर बेरहमी से वार कर हत्या कर दी। सरपंच की बाईक पास में ही पड़ी है। सूचना मिलते ही खिमलासा थाना प्रभारी नितिन पाल पुलिस बल के साथ पहुंचे और कार्यवाई में जुट गये। एफएसएल टीम भी जांच में जुटी। हत्या की जांच करने एडीशनल एसपी संजीव उईके भी पहुंचे। मृतक के बेटे ने नरेन्द्र ने बताया कि कुछ दबंग उसके पिता को हमेशा धमकियां देते रहते थे कि पंचायत में उनके अनुसार काम नहीं करोगे तो पछताओगे। इसी रंजिश को लेकर हत्या की गई। मृतक के बेटे ने दो लोगों के नाम भी बताये हैं। फिलहाल पुलिस ने खुरई अस्पताल में लाकर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिज...

प्रशाशन को दिए 82 आवेदन, नहीं हुई कार्रवाई तो लगा दिया चक्का जाम!

जरूआखेड़ा। सागर जिले के समस्त हिंदू संगठनों ने  सागर बीना रोड ठाकुर बाबा मंदिर के पास दोपहर 1:00 बजे चक्का जाम लगा दिया, जहां संगठनों के द्वारा बताया गया कि जिले भर में गोचर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा धारीयों को बेदखली के नोटिस देकर सीमांकन कराकर गौशाला का निर्माण कार्य कराए जाने के संबंध में जिला प्रशासन को जनसुनवाई में हिंदू संगठन लगभग 82 आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कलेक्टर साहब ने इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जिसके चलते सागर बीना रोड ठाकुर बाबा मंदिर जरूवाखेड़ा के पास हिंदू संगठनों ने चक्का जाम लगाते हुए अपनी बात को रखा, जिसमें हनुमान चालीसा और जय श्री राम के नारे भी लगाए गए, वहीं दूसरी ओर सागर कलेक्टर बाबू होश में आओ के भी जमकर हिंदू संगठन ने नारे लगाए, जहां मौके पर नरयावली नायब तहसीलदार ने हिंदू संगठनों से बात की लेकिन उन्होंने कहा कि आप कलेक्टर महोदय को बुलाएं हम सभी उनसे इस बार हम उन्हें ज्ञापन नहीं देगे उनसे लिखित कार्यवाही का आश्वासन लेंगे और इसी बात को लेकर हिंदू संगठन अपनी बात पर अड़े रहे जब मौके पर अनुविभागीय अधिकारी ज्योति यादव पहुंची, तब उन्हें पूरे 82 आवे...

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी के स्वागत में उमड़ा कार्यकर्ताओं का उत्साह, पलख पावड़े बिछाकर हुआ स्वागत।

सागर। मोतीनगर चौराहे से बड़ा बाजार तीनबत्ती राधा तिराहा होते हुए भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त  जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की स्वागत रैली निकली।  जिसमें बड़ी संख्या में जिले भर से आये कार्यकर्ता शामिल हुए। स्वागत रैली में बुंदेली परंपरा का समावेश रहा।  रैली में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक इंजी प्रदीप लारिया, विधायक वीरेंद्र सिंह, निर्मला सप्रे, प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल,पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठीया,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार रथ पर सवार रहे। स्वागत रैली का विभिन्न मार्गों में कार्यकर्ताओं ने कतारबद्ध होकर जिला अध्यक्ष पर पुष्पों की वर्षा की। छतों से, गैलरी से, स्वागत मंचों से कार्यकर्ताओं व आमजनों ने पुष्पों की वर्षा की। इस दौरान शहर में 70 से अधिक स्वागत मंच व जगह जगह स्वागत द्वार बनाये गये थे। स्वागत रैली का विभिन्न समाज के लोगों ने जिला अध्यक्ष का आत्मीय अभिनन्दन किया। स्वागत मार्ग पर पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनो...