ब्यूरो/थाना छानबीला पुलिस द्वारा 117 बल्क लीटर अवैध शराब कीमती 52000 रुपये व टाटा विस्टा कार कुल किमती 2 लाख रुपये की कार्यवाही की गई हैं
वही बता दें कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी की सूचना पर थाना प्रभारी छानबीला ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि टाटा विस्टा कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा जो सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर तुरित कार्यवाही करते हुये थाना छानबीला स्टाफ द्वारा घेरावन्दी कर अवैध शराब से भरी टाटा विस्टा कार को बीला डेम जाने वाले रास्ते में रोका जो आरोपी चार पाहिया वाहन टाटा विस्टा कार छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जो मौके से 13 पेटी शराब मात्रा 117 बल्क लीटर किमती 52000 रुपये व टाटा विस्टा कार किमती 2 लाख रुपये को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना छानबीला में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीचद्ध किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें