सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस कंट्रोल रूम से महज 200 मीटर दूरी पर एक घर में मिलीं 3 लाशें : सागर में हुई माँ समेत दो मासूम बेटियों की निर्मम हत्या।

पुलिस कंट्रोल रूम से महज 200 मीटर दूरी पर एक घर में मिलीं 3 लाशें : सागर में हुई माँ समेत दो मासूम बेटियों की निर्मम हत्या। सागर। सागर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के ठीक सामने नेपाल पैलेस के एक घर से संदिग्ध स्थिति में मां समेत दो मासूम बेटियों के शव मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में लग गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सागर रेंज के आईजी सहित आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका अपने पति विशेष पटेल और दोनों बच्चियों के साथ घर में निचले फ्लोर पर रहती थी। बाकी ऊपर के सभी माले में किरायेदार रहते हैं। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के दवाई वितरण केन्द्र में नौकरी करने वाला विशेष पटेल जब नौकरी से अपने घर पहुंचा तो उसने घर में अपने पूरे परिवार के शव देखे, जिसके बाद उसने तुरंत अपने एक किरायेदार को ये बताया, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक महिला के भाई चिराग पटेल ने बताया कि 32 वर्षीय वंदना पटेल और बड़ी बेटी 8 वर्षीय अवंतिका का शव ...

छठवें दिन भी जारी रही वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज की हड़ताल!

सागर में मंगलवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन शाखा द्वारा जबलपुर मंडल रेल प्रशासन की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में छठवें दिन भी धरना जारी रहा। लोगों और रनिंग एवं ऑपरेटिंग रनिंग स्टाफ दमोह रनिंग रूम को बंद करने एवं इंजीनियर विभाग में इंटेक्स कोटा लागू करनी के विरोध में लगातार छठवें दिन प्लेटफार्म नंबर एक पर धरना जारी रहा शाखा सचिव नवीन तिवारी ने बताया कि भारतीय रेल में लगातार हो रही दुर्घटनाओं का कारण प्रशासन की रेलवे कर्मचारी नेशन जिम्मेदार हैं ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य ठेकेदारी एवं निजी हाथों में सौंपने के कारण हो रही है क्योंकि प्राइवेट मजदूर को अपनी तैयारी से मतलब होता है इन्हें इसका तकनीकी ज्ञान नहीं होता और ना ही कुछ दुर्घटना घटने पर कोई दंडात्मक कार्यवाही रेलवे इन पर नहीं कर पाता अतः गुणवत्तापूर्ण अनुरक्षण नहीं होता संगठन सचिव राजेश पटेल ने बताया कि रनिंग स्टाफ में 2017 की बात से रनिंग स्टाफ की खाली पदों को नहीं भरा गया है इससे रेलवे रनिंग स्टाफ की भारी कमी से गुजर रहा है और रेलवे में माल गाड़ियों में माल की लदान ढुलाई में लगातार वृद्धि प्रतिवर्ष हो रह...

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के छात्रों एवम इंटर्न डॉक्टर्स ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के ट्रेनी डॉक्टर्स ने चार दिन के धरना प्रर्दर्शन एक दिन की काम बंद हड़ताल के बाद आज कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।  ये सभी छात्र एवं इंटर्न डॉक्टर्स स्टाइपंड को बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में करीब 100 से ज़्यादा इनटर्न डॉक्टर्स हैं, जबकि प्रदेश में करीब 18 सौ से 22 सौ ट्रेनी डॉक्टर्स हैं जो स्टाइपंड बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। ट्रेनी डॉक्टर्स की मांग है कि उन्हे वर्तमान में 13 हजार स्टाइपंड दिया जाता है जिसे बढ़ाकर 30 हज़ार किया जाए। क्योंकि 2019 से जहाँ एक ओर कोर्स की फीस बढ़ा दि गई है वहीं असम, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में स्टाइपंड पहले से ही 30 से 36 हजार तक है। ट्रेनी डॉक्टर्स ने दावा किया है कि उनको जूडा. आईएमए सहित अन्य संगठनों का सपोर्ट मिल रहा है यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वह इनके साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

संतों की कृपा अनुभव और अनुभूति का विषय है- पंडित अनिल शास्त्री

संतों की कृपा अनुभव और अनुभूति का विषय है- पंडित अनिल शास्त्री। सागर। संत की कृपा तर्क और दर्शन का विषय नहीं वरन अनुभव और अनुभूति का विषय है। संत समय समय पर इस पवित्र वसुंधरा पर अवतरित होते हैं और सुपथ से विचलित समाज को सत्यमार्ग मार्ग के और ले जाते हैं। ऐसे ही संत ब्रह्मलीन श्री देवरहा बाबा एवं पंडित श्री देवप्रभाकर शास्त्री जी (दद्दा जी) हुए। यह उद्गार पंडित श्री अनिल शास्त्री जी महाराज ने अपने मुखारविंद से कहे। दद्दाजी शिष्य मंडल द्वारा आयोजित एक दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण के आयोजन के अवसर पर शास्त्रीजी ने कहा कि परमात्मा के निराकार स्वरूप को भक्तजन साकार स्वरूप प्रदान कर शिवलिंग का निर्माण करते हैं। एक शिवलिंग के निर्माण से शिवजी की कृपा, दो से प्रतिष्ठा और तीसरे से इच्छाओं की पूर्ति होती है। इस सनातन संस्कृति में सभी भक्तों का कर्तव्य है कि अपनी संतों के बारे में भावी पीढ़ियों को जानकारी प्रदान अवश्य करें। एक दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण का शुभारंभ पूज्य दद्दा जी की आरती से प्रारंभ हुआ। प्रातः से ही सागर नगर, मकरोनिया, बम्होरी रेंगुवा, पीतल  फैक्टरी की माता बह...

मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना में 7 लाख से अधिक परिवारों को मिल रहा राशन।

मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना में 7 लाख से अधिक परिवारों को मिल रहा राशन।  सागर । प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना से 20 अनुसूचित जनजाति बहुल जिलों में 89 विकासखण्डों के 6575 शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन ग्रामों में 7 लाख 13 हजार परिवारों को वाहन द्वारा राशन का वितरण किया जा रहा है। ग्रामवार वितरण की दिनांक एवं स्थल का निर्धारण संबंधित जिले के कलेक्टर द्वारा किया जाता है।  श्री राजपूत ने बताया है कि इस कार्य में लगे वाहनों का संचालन अनुसूचित जनजाति के युवकों द्वारा ही किया जाता है। शासन द्वारा इन युवकों को एक टन क्षमता के वाहन पर 24 हजार और 2 टन क्षमता के वाहन पर 31 हजार रूपये प्रतिमाह किराया का भुगतान किया जाता है। राशन वितरण 472 वाहनों के माध्यमों से किया जा रहा है।

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन सागर शाखा द्वारा अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन का आज चौथा दिन।

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन सागर शाखा द्वारा अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन का आज चौथा दिन।                   जबलपुर मंडल रेल प्रशासन की कर्मचारी विरोधी नीतियों एवं रनिंग एवं ट्रैकमैन कर्मचारियों के हो रहे शोषण के विरोध में बेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन शाखा सागर नें प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर अनिश्चितकालीन धरने के तहत आज लगातार चौथे दिन धरना दिया गया,             धरने मे लगभग 55  रेल कर्मचारी शामिल हुए और सभी कर्मचारियों नें रेल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और रेल प्रशासन को चेतावनी देते हुए वर्क टू रूल काम करने की धमकी दी।  यूनियन के शाखा सचिव नवीन तिवारी ने बताया कि रनिंग कर्मचारी रेल प्रशासन की तानाशाही से तंग आ चुके है, मजबूर होकर यूनियन को अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन करना पड़ रहा है, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए ही जगह जगह है रनिंग रूम खोले जा रहे हैं,रनिंग कर्मचारियों को 72 घंटे मुख्यालय से बाहर रखने की साजिस रची  जा रही है,यदि दमोह रनिंग रूम बंद नहीं किया गया ...

होम्योपैथिक महाविद्यालय भैंसा के अंतिम बैच के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह संपन्न।

सागर। होम्योपैथिक महाविद्यालय भैंसा के अंतिम बैच के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह होटल दीपाली में आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पी के ताम्रकार ने की,विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ काजी वसीमुद्दीन, डा ओमनारायण ताम्रकार, डा पुनीत वर्मा एवं डा मयंक ताम्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मां सरस्वती एवं हैनीमेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्था का दीक्षांत समारोह उस संस्था के संस्कार,अध्ययन प्रणाली का परिचायक होती है, हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी द्वारा सागर में आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के नाम से आयुर्वेद महाविद्यालय की घोषणा कर उसकी स्थापना का कार्य भी प्रारंभ किया जा चुका है,हम अगले शैक्षणिक सत्र तक इस महाविद्यालय को शुरू कर लेंगे जिससे हमारे विद्यार्थियों को काफी रियायत स्तर पर यह शिक्षा मिल सकेगी,उन्होंने बताया कि हम अति आधुनिक महाविद्...

ऑटो चालकों की बैठक में पहुंचे निगम आयुक्त कहां सिटी बसों की मनमानी पर लगेगा अंकुश

सागर शहर में बिना रूट और स्टॉपेज पर सिटी बसों के चलने और खड़े रहने के खिलाफ ऑटो रिक्शा यूनियन की बैठक पुराने सरकारी बस स्टैंड पर आयोजित की गई।  जिसमें सिटी बसों की मनमानी पर आंदोलन करने का अधिकार जिला ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी को सर्व सन्मित है दिया गया ऑटो चालकों की बैठक में पहुंचे निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कहा कि ऑटो यूनियन हड़ताल का अभी निर्णय ना लो दो दिन के अंदर आरटीओ ,नगर निगम,ट्रैफिक डीएसपी,सिटी बस प्रबंधन के साथ ऑटो यूनियन पद अधिकारियों की मीटिंग होगी जिसमें निगम विरुद्ध बिना तय रूट और  स्टॉपेज पर अधिक समय तक रुकने वाली सिटी बसों की मनमानी पर अंकुश लगेगा निगम आयुक्त के आश्वासन पर ऑटो यूनियन जिला अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने सिटी बसों की मनमानी के खिलाफ होने वाली हड़ताल को एक सप्ताह तक स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि यदि ऑटो यूनियन की जायज मांगे नहीं मानी गई तो यूनियन पुणे बैठक कर हड़ताल करेगा इस संबंध में ऑटो यूनियन ने आयुक्त को सात सूत्रीय ज्ञापन भी सोपे जिसमें शहर में चलने वाली सिटी बसों का संचालन रूट पर ही तय हो स्टाफ पर सिटी बस रुक...

राहतगढ़ में खुलेगा लिंक कोर्ट , क्षेत्र वासियों को मिलेगी सुविधा

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रयास से राहतगढ़ वासियों को मिली बड़ी सौगात   *सागर।* सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। क्षेत्र वासियों के लिए निरंतर योजनाएं चल रही हैं ताकि क्षेत्र वासियों का अधिक से अधिक कार्य हो सके तथा उन्हें परेशान ना होना पड़े। इसी तारतम्य में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ को बड़ी सौगात मिली है। अब राहतगढ़ तथा आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को न्यायालीन कार्यों के लिए उन्हीं के क्षेत्र में लिंक कोर्ट खोलने के उच्च न्यायालय जबलपुर में आदेश दिए हैं ।लिंक कोर्ट खुलने से क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी सुविधा होगी साथ ही क्षेत्रीय अधिवक्ताओं के लिए भी यह एक बड़ी सौगात है। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्षेत्र वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि राहतगढ़ वासियों के लिए लिंक कोर्ट बड़ी सौगात है। लंबे समय से क्षेत्र वासियों की मांग आ रही थी।माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश जारी कर दिए हैं, इसका लाभ पूरे क्षेत्र को मिलेगा। क्षेत्रवासियों ने लिंक कोर्ट...