सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दो ट्रालों के बीच फंसकर कार हुई चकनाचूर:कार सवार तीन की दर्दनाक मौत 3 अन्य घायल कुंभ स्नान करने धामनोद धरमपुरी से प्रयागराज जा रहे थे कार सवार ।

सागर  जिले में विदिशा सागर हाइवे पर एक कार दो ट्रॉलों के बीच फंस गई।  इस भीषण हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  तथा तीन अन्य घायल हो गए हादसे को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया है।  दो ट्रॉलों के बीच में फंसकर कार चकनाचूर हो गई थी जिसमें शव बुरी तरह फंस गए थे। पुलिस ने कार को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला है  यह भीषण सड़क  हादसा जिले के राहतगढ़ में मसुरयाई के पास हुआ। राहतगढ़ थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया धार जिले के धामनोद धरमपुरी क्षेत्र के रहने वाले 6 लोग महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जा रहे थे। जिनमे शराब दुकान के मैनेजर देवेंद्र ठाकुर, दिनेश केवट (निवासी धामनोद), अप्पू और अजय जायसवाल (निवासी धरमपुरी), अजय का साला आशीष (निवासी महाराष्ट्र) और सन्नी जायसवाल (निवासी सीहोर)शामिल थे यह लोग सोमवार शाम को कार से भोपाल विदिशा होते हुए प्रयागराज जाने के लिए निकले थे। इस हादसे में देवेंद्र ठाक...

दबंगों के अनुसार पंचायत में काम नहीं कराने पर कर दी सरपंच की हत्या

बीना। खिमलासा थाना क्षेत्र के मुहासा पंचायत के सरपंच रुपसिंह कुशवाहा की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक के बेटे ने बताया के गांव के दबंगों द्वारा उनके अनुसार काम करने की धमकी मिलती थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।   खिमलासा थाना क्षेत्र के मुहासा गांव में सरपंच रुपसिंह कुशवाहा की कुल्हाड़ी से अज्ञात लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मुहांसा से लौटते समय नालें की पुलिया पर ही सरपंच पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर पर बेरहमी से वार कर हत्या कर दी। सरपंच की बाईक पास में ही पड़ी है। सूचना मिलते ही खिमलासा थाना प्रभारी नितिन पाल पुलिस बल के साथ पहुंचे और कार्यवाई में जुट गये। एफएसएल टीम भी जांच में जुटी। हत्या की जांच करने एडीशनल एसपी संजीव उईके भी पहुंचे। मृतक के बेटे ने नरेन्द्र ने बताया कि कुछ दबंग उसके पिता को हमेशा धमकियां देते रहते थे कि पंचायत में उनके अनुसार काम नहीं करोगे तो पछताओगे। इसी रंजिश को लेकर हत्या की गई। मृतक के बेटे ने दो लोगों के नाम भी बताये हैं। फिलहाल पुलिस ने खुरई अस्पताल में लाकर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिज...

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी के स्वागत में उमड़ा कार्यकर्ताओं का उत्साह, पलख पावड़े बिछाकर हुआ स्वागत।

सागर। मोतीनगर चौराहे से बड़ा बाजार तीनबत्ती राधा तिराहा होते हुए भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त  जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की स्वागत रैली निकली।  जिसमें बड़ी संख्या में जिले भर से आये कार्यकर्ता शामिल हुए। स्वागत रैली में बुंदेली परंपरा का समावेश रहा।  रैली में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक इंजी प्रदीप लारिया, विधायक वीरेंद्र सिंह, निर्मला सप्रे, प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल,पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठीया,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार रथ पर सवार रहे। स्वागत रैली का विभिन्न मार्गों में कार्यकर्ताओं ने कतारबद्ध होकर जिला अध्यक्ष पर पुष्पों की वर्षा की। छतों से, गैलरी से, स्वागत मंचों से कार्यकर्ताओं व आमजनों ने पुष्पों की वर्षा की। इस दौरान शहर में 70 से अधिक स्वागत मंच व जगह जगह स्वागत द्वार बनाये गये थे। स्वागत रैली का विभिन्न समाज के लोगों ने जिला अध्यक्ष का आत्मीय अभिनन्दन किया। स्वागत मार्ग पर पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनो...

नव नियुक्त बीजेपी ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने की मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से सौजन्य भेंट

सागर। भाजपा की नवनियुक्त ग्रामीण जिला अध्यक्ष रानी पटेल ने सोमवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास मातेश्वरी पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट की।  मंत्री राजपूत ने रानी पटेल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता है उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो आपको जिम्मेदारी दी है उसे आप पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं तथा सभी को साथ लेकर पार्टी को और मजबूत बनाएं मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व और कर्माता से संगठन बूथ बूथ पर और अधिक सशक्त होगा।

प्रशाशन को दिए 82 आवेदन, नहीं हुई कार्रवाई तो लगा दिया चक्का जाम!

जरूआखेड़ा। सागर जिले के समस्त हिंदू संगठनों ने  सागर बीना रोड ठाकुर बाबा मंदिर के पास दोपहर 1:00 बजे चक्का जाम लगा दिया, जहां संगठनों के द्वारा बताया गया कि जिले भर में गोचर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा धारीयों को बेदखली के नोटिस देकर सीमांकन कराकर गौशाला का निर्माण कार्य कराए जाने के संबंध में जिला प्रशासन को जनसुनवाई में हिंदू संगठन लगभग 82 आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कलेक्टर साहब ने इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जिसके चलते सागर बीना रोड ठाकुर बाबा मंदिर जरूवाखेड़ा के पास हिंदू संगठनों ने चक्का जाम लगाते हुए अपनी बात को रखा, जिसमें हनुमान चालीसा और जय श्री राम के नारे भी लगाए गए, वहीं दूसरी ओर सागर कलेक्टर बाबू होश में आओ के भी जमकर हिंदू संगठन ने नारे लगाए, जहां मौके पर नरयावली नायब तहसीलदार ने हिंदू संगठनों से बात की लेकिन उन्होंने कहा कि आप कलेक्टर महोदय को बुलाएं हम सभी उनसे इस बार हम उन्हें ज्ञापन नहीं देगे उनसे लिखित कार्यवाही का आश्वासन लेंगे और इसी बात को लेकर हिंदू संगठन अपनी बात पर अड़े रहे जब मौके पर अनुविभागीय अधिकारी ज्योति यादव पहुंची, तब उन्हें पूरे 82 आवे...

5 लाख रूपये लेकर जनसुनवाई में पहुंचा युवक बोला कनेरा देव में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी, प्रशासन कार्रवाई करे

सागर। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में एक अजीब मामला सामने आया  जहां कटरा बाजार के रहने वाले रवि जैन 5 लाख रूपये की राशि लेकर जनसुनवाई में पहुंचा,उन्होंने कहा कि मेरी शिकायत अगर झूठी निकली तो शासन का जो भी व्यय होता है उसके भुगतान के स्वरूप अग्रिम राशि के तौर पर 5 लख रुपए नगद शासन के समक्ष जमा करने को तैयार हूं। रवि जैन का आरोप है की तिली कनेरा देव सागर में पदस्थ पटवारी सूरज शर्मा और इसी क्षेत्र का रामकुमार घोषी की पार्टनरशिप मैं कनेरा देव एरिया में अवैध उत्खनन कर मुरम की खुदाई एवं सागोंन पेड़ों की कटाई एवं उनकी बिक्री की जा रही है, लगभग 10 एकड़ का पहाड़ काटा जा रहा है,दोनों की पार्टनरशिप  में रौनक रेजिडेंसी के नाम से अवैध 10 एकड़ की कॉलोनी कवर्ड कैंपस बनाया जा रहा, रवि ने आरोप लगाया कि आदिवासी गौड़ समाज के लोगों की जमीन खरीद फरोख्त बलपूर्वक कब्ज़ा कर  10 -15 एकड़ जमीन खरीदी गई है, दोनों की पार्टनरशिप में 20हजार वर्ग फुट का होटल निर्माण किया जा रहा है,जिसकी परमिशन नगर निगम या अन्य किसी विभाग से नहीं ली गई? इस पूरे मामले की जांच अधिकारियों से क...

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री को श्रीमद्भागवत कथा का आमंत्रण सौंपा।

सागर।विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने सोमवार को  भोपाल पहुंचकर मध्य प्रदेश शासन के यशश्वी मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को सागर में वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथव्यास पूज्य पंडित श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज के मुखारविंद से 30 जनवरी से 5 फरवरी तक सागर के श्री सिद्ध क्षेत्र बालाजी मंदिर प्रांगण में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा का आमंत्रण सौंपा और उनसे सप्त दिवसीय कथा में सम्मिलित होकर  पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया,इसके अतिरिक्त उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को सागर में संपन्न हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव में सागर के बीड़ी उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए विशेष पैकेज देने एवं सागर में चांदी उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिल्वर क्लस्टर के निर्माण के विषय में स्मरण कराते हुए अविलंब कार्यवाही हेतु आग्रह किया,उन्होंने सागर के राजकीय विश्वविद्यालय एवं आयुर्वेद महाविद्यालय के भूमिपूजन हेतु तारीख निश्चित कर भूमिपूजन कार्यक्रम तय करने हेतु आग्रह किया।

सगाई के बीच में दुल्हन को मिली खुशखबरी MPPSC पास कर बनी अधिकारी।

सागर। जिले की बेटी ने पांचवें अटेम्प्ट में एमपीपीएससी की परीक्षा पास कर अपने परिवार और नगर का नाम रोशन किया है,  इतना ही नहीं ये ख़ुशी तब सुनने को मिली जब बिटिया की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था, रिजल्ट देखते ही पूरा परिवार खुशियों से झूम उठा, नगर में चर्चा है की हमसफ़र के जीवन में आते ही मिली खुशखबरी किसी सरप्राइज तोहफे से कम नहीं है, ये संघर्ष की कहानी हमें बताती है कि कभी असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए बल्कि हर बार और अधिक मेहनत परिश्रम करते हुए जोर लगाना चाहिए और सही समय आते ही आपके द्वारा किया गया संघर्ष सफलता के रूप में जरूर बदलेगा यह कहानी एक छोटे से किराना दुकानदार राजकुमार जैन की बेटी पूजा जैन की है उन्होंने अपनी छोटी बहन रिया के साथ मिलकर एमपीपीएससी की तैयारी शुरू की थी रिया ने तो पहले ही अटेम्प्ट में परीक्षा को क्रैक कर लिया, लेकिन पूजा को सफलता नहीं मिल पाई, इसके बाद उन्होंने हर बार कोशिश की और अब 2022 में वे सहायक संचालक शिक्षा विभाग के पद पर चयनित हुई है सागर जिलांतर्गत शाहगढ़ के स्वामी विवेकानंद वार्ड के सतभैया अदावन परिवार की बेटी पूजा जैन का मध्य प्रदेश लोक ...

ग्राम पिपरिया चौदा के पास पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, घटना में बाईक सवार और उसकी माँ की मौत

बंडा।  पिपरिया चौदा के पास एक पिकअप ने एक बाइक को टक्कर मार दी।  जिससे बाइक सवार और साथ में बैठी उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम झागरी निवासी सोनू उर्फ देवराज सेन अपनी मां विमला सेन साथ बंडा तरफ जा रहा था। ग्राम पिपरिया चौदा के पास तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार और उसकी मां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप वाहन मौके से भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर बंडा पुलिस पहुँची और शवों को बंडा भेजा गया। पुलिस पिकअप वाहन को ग्राम झागरी से जब्त कर लिया। वहीं चालक भाग गया।

प्रेम प्रसंग मामले में युवक ने की आत्महत्या, पेट की जेब से मिला सुसाइड नोट,परिजनों ने परेड मंदिर के सामने किया चक्का जाम।

सागर। प्रेम प्रसंग मामले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली,मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है,  घटना से नाराज़ परिजनों ने परेड मंदिर के सामने चक्का जाम कर दिया। कैंट थाना अंतर्गत गयागंज निवासी सौरभ यादव उम्र 24 साल का शव  घर में सोमवार सुबह 7:30 फंदे से झूलता मिला। परिजनों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची,वहीं मृतक के पेट की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें चार लोगों के नाम लिखे हैं, वहीं पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया,दोपहर 2 बजे परिजनो ने परेड मंदिर के सामने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया, वही मौके पर कैंट थाना प्रभारी विजय राजपूत पहुंचे जिन्होंने पूरे मामले में निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन माने और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए.  परिजनों का आरोप है सौरभ यादव का 3 साल से एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और अब शादी करने की बात चल रही थी लेकिन इसी बीच बीती रात लड़की पक्ष की ओर से कैंट थाने में सौरभ पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही थी लेकिन दोनों पक्षों में समझौता हो गया इसके बाद ...

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से मिले नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी करीब आधे घंटे चली मुलाकात

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी रविवार को देर शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का  आभार व्यक्त किया! भेंट वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रसन्नता पूर्वक नव नियुक्त जिला श्याम तिवारी को शुभाशीष प्रदान किया मुलाकात के दौरान करीब आधे घंटे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी संगठनात्मक विषयों पर चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया । इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य भाजपा कार्यकर्ता पूरे लग्न और उत्साह के साथ करते हुए संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया उपस्थित रहें! उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी

बार बार मिली निराशा, रिश्तेदारों ने मारे ताने,अधिकारी बना किसान का बेटा, शरद के संघर्ष की कहानी

सागर में किसान के बेटे शरद तिवारी की कहानी संघर्ष, मेहनत और सफलता की मिसाल है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से एमपीएससी 2022 की परीक्षा पास की और शिक्षा विभाग में सहायक संचालक के पद पर चयनित हुए। 27 वर्षीय शरद ने यह सफलता अपने सपनों और माता-पिता के संघर्ष को सामने रखते हुए हासिल की।   शरद ने इंदौर में रहकर सेल्फ-स्टडी की, क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी। खुद का खर्च चलाने के लिए उन्होंने कोचिंग के नोट्स चेक करने का काम भी किया। शरद का यह सफर आसान नहीं था। उन्होंने चौथे प्रयास में यह परीक्षा पास की, जबकि पहले तीन प्रयासों में सफलता हाथ नहीं लगी। 2019 का परीक्षा परिणाम पेंडिंग है, 2020 में मेंस क्लियर नहीं हो पाया 2021 में भी इंटरव्यू तक पहुंचे, , लेकिन फाइनल सिलेक्शन नहीं हुआ।

अहिरवार महापंचायत के तत्वाधान में मनाई जाएगी संत रविदास जयंती।

सागर। अहिरवार महापंचायत जिला सागर की बैठक संत रविदास धाम विट्ठल नगर मडिया में आयोजित की गई।  जिसमें संत शिरोमणी गुरु रविदास जी की जयंती की रूपरेखा संबंधी चर्चा हुई , युवक युवती, परिचय सम्मेलन पर चर्चा कर महापंचायत के पदाधिकारियों की घोषणा की गई। बैठक में अहिरवार महा पंचायत के समस्त पदाधिकारियों समाज के माते मुखिया चौधरी बड़कुर कोतवाल एवं समाज के प्रबुद्ध जनों ने बैठक में हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 12 फरवरी को संत रविदास जी की648वीं जन्म जयंतीअहिरवार महापंचायत जिला सागर के नेतृत्व जयंती मनाने का निर्णय लिया गया।आगामी   रविदास जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाएगी सागर के समस्त वार्डों से झांकियां निकलकर भगवानगंज में एकत्रित होकर एक चल समारोह के रूप में शहर का भ्रमण कर पुनः भगवानगंज में समापन होगा। रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर 11 फरवरी को विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा जो भगवानगंज से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापिस  रविदास मंदिर गंभीरिया मकरोनिया में वाहन रैली का समापन होगा।  अहिरवार महापंचायत की बैठ...

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा से भेंट कर आभार व्यक्त किया

भोपाल ।भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुँचे। भोपाल प्रवास के दौरान जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा से भेंट कर आभार व्यक्त किया एवं संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की भेंटवार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन मंत्री ने जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दी! इस दौरान प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भगवानदास सबनानी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभागीय प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी,पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया उपस्थित रहें! उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी!

जीवन जीने के लिए जितनी शिक्षा जरूरी, उतना स्वस्थ रहने के लिए खेल जरूरी है : वीरेंद्र सिंह, विधायक। हमारा प्रयास है कि सुरखी विधानसभा के सभी मंडलों से 6 टीमों के बीच लेदर मैच हो : आकाश सिंह राजपूत

सागर। सुरखी विधानसभा में आयोजित हो रहे क्रिकेट महाकुंभ के अंतर्गत सुरखी के विभिन्न मंडलों में क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।  इसी कड़ी में रविवार को जैसीनगर में भी क्रिकेट स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी और पूर्व जिला अध्यक्ष जाहर सिंह उपस्थित रहे। जिन्होंने पिच पर बल्लेबाजी की और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की। मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह लोधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में जहां प्रयागराज धार्मिक महाकुंभ के लिए जाना जाता है, वहीं सुरखी में खेलों का यह महाकुंभ अपनी अलग पहचान बना चुका है। जहां एक साथ हजारों युवा इस महाकुंभ में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।   इस आयोजन ने गांव-गांव से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे लाने का मंच प्रदान किया है। उन्होंने खेलों की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि जैसे शिक्षा जीवन जीने के लिए आवश्यक है, वैसे ही स्वस्थ शरीर और मन के लिए खेल भी उतने ही जरूरी हैं। उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंत्री ग...

भाजपा हमारे आजादी के महापुरुषों का लगातार अपमान कर रही है-कमलेश्वर पटेल।

सागर । जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्य समिति के सदस्य कमलेश्वर पटेल ने कहा कि भाजपा हमारे आजादी के महापुरुषों का लगातार अपमान कर रही है जिन लोगों ने देश की आजादी के लिए अपनी शहादत दी जिन्होंने इस देश को चलाने के लिए संविधान बनाया उनका अपमान हम नहीं सहेंगे।  उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को जय बापू जय भीम जय संविधान के माध्यम से महू इंदौर की धरती से डॉ आंबेडकर का अपमान करने वालों को जवाब दिया जाएगा।     बैठक का आरम्भ पूज्य महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं राष्ट्र गीत वन्दे मातरम के गण के साथ किया गया। समापन राष्ट्रगान से हुआ।       बैठक की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने कहा कि संबिधान पर चोट करने बालो को देश की जनता की जनता माफ नहीं करेंगी।    जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस जनों ने कुर्वानिया दी। जिसकी बदौलत हम आज स्वतंत्र हैँ। संबिधान ने हरेक वर्ग को आगे आ...

रिशांक समाजसेवा के प्रकल्पों के साथ आगे बढ़ रहे, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में ऐसे ही युवाओं की जरूरत: पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

सागर। पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को सिविल लाइन में संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी रिशांक तिवारी के जन्मदिवस समारोह में पहुंचकर शुभाशीर्वाद दिया।  उन्होंने कहा रिशांक तिवारी समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्पों को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं। चाहे तीज त्योहार का मौका हो या फिर जन्मदिवस का, रिशांक उन्हें ऐसे मनाते हैं कि उनसे दूसरों को लाभ मिले, संदेश पहुंचे। यह बहुत ही अच्छी बात है कि रिशांक ने अपने जन्मदिन पर सीताराम रसोई पहुंचकर जरूरतमन्दों को भोजन कराया। रेस्टोरेंट में असहाय व वंचित वर्ग के बच्चों को लेकर गए और उनके साथ जन्मदिवस मनाकर यादगार मनाया। उन्होंने कहा मैं अक्सर कहता हूं कि अनेक बार लगता है जन्मदिन पर फूल-मालाएं, केक, पटाखे और आतिशबाजी आडंबर की तरह हैं, हालांकि इनमें स्नेह शामिल होता है। आडंबर से ऊपर उठकर हम जन्मदिन को जीवनदायी मानव सेवा के हितार्थ सार्थक आयोजन भी बना सकते हैं। पूर्व मंत्री सिंह ने कहा सभी को अपने जीवन में कोई भी छोटा बड़ा सेवा का प्रकल्प अपनाना चाहिए। रिशांक तिवारी ने कहा भूपेंद्र सिंह जी हमारे आदर्श और मार्गदर्शक हैं। वे मानव सेवा और...

भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए भाजपा नेता के पिता, घटना स्थल पर ही तोड़ा दम!

सागर के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसा समाने आया जिसमें एक टू व्हीलर चालक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।  वही बता दें कि हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर एक भीषण सड़क हादसा सागर दमोह मार्ग पर देखने को मिला जब गढ़ाकोटा के नजदीक ही पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर लौट रहे टू व्हीलर चालक को ट्रक ने अपने चपेट में लें लिया वही मोटरसाइकिल सवार निशार खान ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया हादसा इतना भयावह था की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये जानकारी के लिए बता दें कि निसार खान शहर मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष नासिर खान के पिता है।नासिर खान अल्प संख्यक मोर्चा के सदस्य रह चुके है।साथ ही एक जनप्रतिनिधि एवं भाजपा नेता है। घटनास्थल पर लोगों में जमकर आक्रोश देखने को मिला वही घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर वाहन जप्त कर शव पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घटना के बाद पूरे शहर में शोक का माहौल है। तमाम जनप्रतिनिधि एवं उनके चाहने वाले उनको देखने अस्पताल पहुंच रहे हैं। एवं पीड़ित परिवार के साथ संवेदना व्यक्त कर रहे.

इस क्रिकेट महाकुंभ में जो भी मैन ऑफ द सीरीज होगा, उसे डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसो.में ट्रेनिंग देकर आगे ले जाएंगे: प्रदीप लारिया, विधायक

सागर। जिले की सुरखी विधानसभा में आयोजित क्रिकेट महाकुंभ का आगाज क्षेत्रीय युवाओं के लिए एक नई ऊर्जा लेकर आया है। शनिवार को बिलहरा स्थित खेल मैदान पर इस महाकुंभ के तहत रोमांचक मैच का आयोजन हुआ। खेल के साथ-साथ क्षेत्र में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी और नरयावली विधायक और सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप लारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनके हौसले को नई ऊंचाई दी। इस दौरान उन्होंने पिच पर बल्लेबाजी करते हुए आयोजन की शुरुआत की। युवा शक्ति संगठन के सदस्य और भाजपा नेता आकाश सिंह राजपूत की बॉल पर विधायक लारिया ने चौका लगाया तो जिला अध्यक्ष तिवारी ने भी बॉलिंग कर खिलाड़ियों में उत्साह भर दिया।  नरयावली विधायक और सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप लारिया ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके बेटे आकाश सिंह राजपूत व उनकी सहयोगी टीम को शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने सुरखी विधानसभा में क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत...

"मन की बात" कार्यक्रम के निमित्त जिला स्तरीय वर्चुअल बैठक को जिला अध्यक्षत ने किया संबोधित।

सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक संवाद कार्यक्रम "मन की बात" का प्रसारण 19 जनवरी रविवार को प्रात: 11:00 से किया जाएगा।  मन की बात कार्यक्रम के निमित्त सागर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रतिनिधि के साथ वर्चुअल बैठक कर विस्तृत चर्चा की।  जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने पदाधिकारियों से मन की बात कार्यक्रम की 118 वीं कड़ी के प्रसारण कार्यक्रम को जिले में सभी बूथों पर प्रभावी रूप से आयोजित करवाने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर निश्चित स्थान पर कार्यक्रम प्रसारण हेतु प्रभावी कार्यक्रम हो कार्यक्रम में स्थानीय बूथ समिति,बूथ पर निवासरत् वरिष्ठ नेता,पार्टी पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि शामिल हों  आयोजन में स्थानीय आम जनों को भी आमंत्रित किया जाए आयोजन के पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएँ व कार्यक्रम उपरांत आवश्यकरूप से कार्यक्रम की समूची जानकारी "संगठन एप" पर दर्ज की जाए! जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित जिला वासियों से मन की बात कार्यक्रम सुनने का आग्रह किया है! जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत ...

मारपीट के डर से नाबालिक छात्र ने खाया जहर

खुरई। खुरई के गढ़ौला जागीर गांव में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले दबंग छात्र की पिटाई के डर से उसी की कक्षा के 15 वर्षीय छात्र ने जहर खा लिया। जिसे गंभीर हालत में सागर रेफर कर दिया गया है।  खुरई देहात थाना क्षेत्र के गढ़ौला जागीर गांव में एक 15 वर्षीय कक्षा 9वीं के छात्र के साथ उसी के साथ पढ़ने वाले एक दबंग छात्र ने मारपीट कर दी। जिसके कारण दहशत में आकर नाबालिग ने जहर खा लिया। परिजन उसे खुरई सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सागर रेफर कर दिया गया है। जहां पर उसका इलाज जारी है। पीड़ित नाबालिग ने बताया कि उसके साथ स्कूल में पढ़ने वाला छात्र आए दिन उसे रास्ता रोककर मारपीट करता है। जान से मारने की धमकी देता और फिर पैसे छीनता है। कभी 20 रु कभी 50 तो कभी 100 रुपए तक छीन लेता। कई बार तो वह डर के कारण स्कूल भी नहीं जाता। इसके बाद उसने गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने मारपीट की। जिससे दहशत में आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।  छात्र ने नहीं की कोई शिकायत बीट प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक हुकम सिंह ने बताया कि छात्र या उनके परिजनों द्वारा इस संबंध में कोई श...

श्याम तिवारी के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने पर समर्थकों ने जमकर की आतिशबाजी, मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई।

सागर! भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार देर रात जिला अध्यक्ष पद पर श्याम तिवारी की घोषणा की गई।  श्याम तिवारी की घोषणा उपरांत कार्यकर्ताओं मैं उत्साह का माहौल देखा गया। तीन बत्ती पर नगर मंडल अध्यक्ष अमित बैसाखिया के नेतृत्व में डॉ. हरिसिंह गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं जमकर आतिशबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया व एक दूसरे को बधाई दी! इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन नीरज यादव नमन जैन आशुतोष बजाज अंशुल गुप्ता महेंद्र वलेह,विकास केसरवानी निखिल अहिरवार,संकल्प जैन,नीलेश जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें!

सागर बीजेपी जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा, श्याम तिवारी शहरी तो रानी कुशवाहा बनी ग्रामीण अध्यक्ष।

ब्यूरो। सागर जिले के लिए बीजेपी ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी।  सागर जिला को दो भागों में बांटते हुए पहली बार शहरी और ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं। जहां शहरी जिला अध्यक्ष के रूप में भाजपा महामंत्री श्याम तिवारी को अध्यक्ष बनाया गया है वहीं ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद पर जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल कुशवाहा को मौका दिया गया है। शहरी क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र सागर सुर्खी नरयावली बिना और खुरई को शामिल किया गया है। जोकि सागर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। जबकि बांदा देवी और रहली विधानसभा क्षेत्र को ग्रामीण क्षेत्र मानते हुए ग्रामीण जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है।   श्याम तिवारी जहां सागर विधायक शैलेंद्र जैन के करीबी माने जाते हैं वहीं गोविंद सिंह राजपूत का भी उन्हें समर्थन हासिल था जबकि रानी कुशवाहा गोपाल भार्गव हे में से राजनीति करती है।  श्याम तिवारी के जिला अध्यक्ष बनने की घोषणा के बाद उनके समर्थ कौन है तीन बत्ती पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

गिद्दे और भांगड़े की धूम के बीच पंजाबी सनातन समाज ने मनाया लोहड़ी का त्यौहार

सागर / पंजाबी सनातन समाज द्वारा गिद्दे और भांगड़े की धूम के बीच लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। पंजाबी संस्कृति के महत्त्वपूर्ण त्यौहार लोहड़ी उत्सव का सामूहिक आयोजन मोतीनगर चौराहे के पास आदर्श गार्डन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जहां छोटे बच्चों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी वहीं महिलाएं और पुरुष वर्ग ने गिद्दे और भांगड़े के साथ धूम मचाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना कर लोहड़ी जलाई गई। सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।        सागर के पंजाबी सनातन समाज द्वारा आयोजित किए गए लोहड़ी महोत्सव कार्यक्रम में बच्चों व युवा वर्ग ने पंजाबी गीतों के साथ नृत्य, गायन, वादन आदि मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समाज के महिला वर्ग द्वारा गिद्दा व पुरुषों द्वारा भांगडे की धूम के साथ लोहड़ी महोत्सव मनाया गया। डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि इस दौरान मेधावी बच्चों, वरिष्ठजनों व समाज के नव आगंतुकों, नवजात शिशुओं व नव विवाहित जोड़ों का सम्मान भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सामूहिक रूप से लोहड़ी जलाकर अग्नि के चारों ओर बच्चों, य...

रफ्तार के कहर ने ली दो लोगों की जान :तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर!

सागर जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है,  तेज रफ्तार वाहनों से आए दिन लोगों की जाने जा रही है बीती शाम जिले में फिर एक तेज रफ्तार चार पहिया ने बाइक को टक्कर मार दो लोगों की जिंदगी छीन ली।   सागर जिले के बीना रोड पर  जरूवाखेडा पुलिस चौकी अंतर्गत  सोमवार शाम को नया खेड़ा मुहाल निवासी सत्यनारायण बहरोलिया 48 वर्ष और अरुण यादव 38 वर्ष  दोनों बाइक से पाली गांव में एक तेरहवीं मै शामिल होने गये थे तेरहवी से लौटते समय पाली तिराहे पर जरूवाखेडा की तरफ आते हुऐ सागर की तरफ से तेज गति से आती हुई क्रेटा कार क्रमांक MP 15ZH3159 के ड्राइवर ने पीछे से बाइक मै टक्कर मार दी,जिससे दोनों बाईक सवार युवको की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वही कार ड्राइवर मौके पर कार छोड़कर भाग गया,क्रेटा गाड़ी में कितने लोग थे वह पता नहीं लगाया जा सका है  जैसे ही जरूवाखेड़ा में युवकों की इस भीषण दुर्घटना में मौत होने की खबर लगी तो कस्बे में मातम छा गया,वही दोनों युवक सड़क पर पड़े रहे लेकिन 108 गाडी व एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची न ही सूचना देने के बाद ज...

स्वामी विवेकानंद जयंती पर मंत्री राजपूत एवं विधायक जैन ने किया पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया

सागर। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार में वी सी बंगला सिविल लाइन स्थित विवेकानंद पार्क में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि देकर उनको नमन किया।  उल्लेखनीय है की विधायक जैन के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन ने विवेकानंद जी की प्रतिमा का कलर ओर पार्क की साफ सफाई सहित उसको व्यवस्थित करने का काम किया है, इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने हमको एक नया रास्ता दिखाया है वे सभी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं हमारी सनातन धर्म की पताका आज जो पूरे विश्व में फैल रही है उसमें विवेकानंद जी का बहुत बड़ा योगदान है,मैं सभी युवाओं से इस युवा दिवस के उपलक्ष में आव्हान करना चाहता हूं कि सभी साथी  उनके बताएं मार्ग का अनुसरण करें और अपने लक्ष्य को तय करके उसको प्राप्त करने में जुट जाए अपनी ऊर्जा को कहीं और न लगाए,इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश दुबे,धर्मेंद्र शर्मा,आशीष द्विवेदी ,मंडल अध्यक्ष नीरज यादव,रूपेश यादव,प्रशांत जैन,दीपक श्री...

बीजेपी ने की 18 और जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा।

ब्यूरो। बीजेपी ने करीब 18 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है।  जारी किए गए नामों में भोपाल नगर में रविन्द्र यती, भोपाल ग्रामीण में तीरथ सिंह मीणा, उज्जैन ग्रामीण में राजेश धाकड़, गुना में धर्मेंद्र सिकरवार, शिवपुरी में जसमंत जाटव को जिलों की कमान दी गई है। जबकि रविवार देर रात को उज्जैन नगर और विदिशा जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई थी। सूची_ भोपाल नगर रविन्द्र यती भोपाल ग्रामीण तीरथ सिंह मीणा नीमच वंदना खंडेलवाल देवास राय सिंह सेंधव अशोक नगर आलोक तिवारी खंडवा राजपाल सिंह तोमर श्योपुर शशांक भूषण मैहर कमलेश सुहाने बुरहानपुर मनोज माने शिवपुरी जसमंत जाटव पन्ना बृजेन्द्र मिश्रा रतलाम प्रदीप उपाध्याय उज्जैन ग्रामीण राजेश धाकड़ छतरपुर चंद्रभान सिंह गौतम जबलपुर ग्रामीण राजकुमार पटेल मऊगंज डॉ. राजेन्द्र मिश्रा हरदा राजेश वर्मा गुना धर्मेंद्र सिकरवार

सागर जिले के थाना छानबीला पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई!

ब्यूरो/थाना छानबीला पुलिस द्वारा 117 बल्क लीटर अवैध शराब कीमती 52000 रुपये व टाटा विस्टा कार कुल किमती 2 लाख रुपये की कार्यवाही की गई हैं  वही बता दें कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी की सूचना पर थाना प्रभारी छानबीला ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि टाटा विस्टा कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा जो सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर तुरित कार्यवाही करते हुये थाना छानबीला स्टाफ द्वारा घेरावन्दी कर अवैध शराब से भरी टाटा विस्टा कार को बीला डेम जाने वाले रास्ते में रोका जो आरोपी चार पाहिया वाहन टाटा विस्टा कार छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जो मौके से 13 पेटी शराब मात्रा 117 बल्क लीटर किमती 52000 रुपये व टाटा विस्टा कार किमती 2 लाख रुपये को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना छानबीला में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीचद्ध किया गया।

ससुराल- मायके के संबंधों में प्रेम और स्नेह घोलने वाली मिठाई की परंपरा! बुंदेलखंड क्षेत्र काफी प्राचीन काल से चली आ रही है "गड़िया घुल्ला" !

रहली/(आदेश अग्निहोत्री)।बुंदेलखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शक्कर से बनी मिठाई गड़िया घुल्ला का अपना विशेष महत्व है। ससुराल और मायके के संबंधों में प्रेम और स्नेह घोलने वाली मिठाई की परंपरा बुंदेलखंड क्षेत्र काफी प्राचीन काल से चली आ रही है।आधुनिकता के वर्तमान दौर में इस परंपरा में कमी जरूर आई है लेकिन ग्रामीण परिवेश में यह आज भी जारी है।सागर के रहली में शक्कर से बने गडिया घुल्ला दूर दूर तक प्रसिद्ध है। बुंदेलखंड अंचल में मकर संक्रांति के पर्व पर रिश्तों में मिठास घोलने की एक अनोखी परंपरा है।प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार मकर संक्रांति के पर्व पर रिश्तेदार एक दूसरे के घरों में विभिन्न प्रकार ले लड्डुओं के साथ शक्कर से बनी एक विशेष प्रकार की मिठाई जिसे बुंदेली भाषा मे गडिया घुल्ला कहते है भेंट स्वरूप भेजते है।बुंदेलखंड के ग्रामीण अंचलों में रिश्तों में मिठास घोलने की सदियों पुरानी यह परंपरा आज भी कायम है।मिठाई बनाने वाले रिंकू नेमा ने बताया कि गडिया घुल्ला का निर्माण मकर संक्रांति से लेकर बसंत पंचमी तक किया जाता है। गडिया घुल...

जानें सागर के इस मठ की अद्भुत गज परंपरा , यहां किसी संत की तरह नियमों का पालन करती है ये हथनी!

सागर। बुंदेलखंड अंचल के  सागर शहर की खूबसूरत लाखा बंजारा झील के किनारे स्थित ऐतिहासिक वृंदावन बाग मठ  इस शहर के लोग  इस मंदिर से विशेष आस्था रखते हैं ।  मंदिर की सबसे आकर्षक और खास बात ये है कि ये मठ गज परंपरा का अनुसरण करता है. गज परंपरा के अनुसार वर्तमान में यहां 5वीं परंपरा में हथिनी लक्ष्मी है एक संत की तरह नियम कायदों से इसकी भी दिनचर्या चलती है रोजाना साढ़े 4 बजे जाग जाने वाली हथिनी सुबह मठ की आरती में शामिल होती है रात्रि साढ़े 10 बजे उसके सोने का समय है. इसके अलावा वह आवास-प्रवास और भोजन भी निश्चित समय पर करती है. इस मठ के आकर्षण का केंद्र इस हथनी की सारा शहर 'गजलक्ष्मी' के रूप में सेवा करता है. वृंदावन बाग मंदिर के वर्तमान महंत  नरहरिदास ने बताया कि वृंदावन बाग मंदिर मठ राज दरबारी मंदिर है. इसका निर्माण यहां मराठा सत्ता के समय मराठाओं द्वारा कराया गया था. इसलिए ये राजदरबारी मठ रहा है.  प्राचीन समय में इस मठ में घोड़ा-हाथी रखने की परंपरा  रही है उसी का पालन अब तक किया जाता रहा है वर्तमान में यहां जो  हथिनी है उसका न...

सुसाइड पॉइंट बना एलिवेटेड कॉरिडोर! एलिवेटेड कॉरिडोर पर दिखी लड़की की चप्पल और स्कूटी, मौके पर भीड़ ने पुलिस को दी सूचना!

सागर में मकर संक्रांति से एक दिन पहले युवती की डेड बॉडी लाखा बंजारा झील से पुलिस ने बरामद की है,  एलिवेटेड कॉरिडोर पर लड़की की चप्पल और स्कूटी मिलने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्चिंग शुरू की तो पुलिस भी हैरत खा में रह गई दरअसल, सागर तालाब की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला एलिवेटेड कॉरिडोर अब कई परिवारों के लिए नासूर बन रहा है, जनवरी महीने में यह 10 दिन के अंदर दूसरी बड़ी घटना सामने आई है, सोमवार को बड़ा बाजार निवासी 28 साल की युवती ने बस स्टैंड वाले छोर के पास वाले हिस्से से छलांग लगाई,जिसकी तालाब में डूबने की वजह से जान चली गई यह युवती सोनी परिवार की बताई जा रही है, वहीं इसके पहले 4 जनवरी को भी इसी तरह की घटना सामने आई थी जिसमें मकरोनिया रजाखेड़ी की रहने वाली एक युवती ने गलत कदम उठाया था इसके बाद गोपालगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिन्होंने बॉडी को बाहर निकलवाने के लिए कार्रवाई शुरू की, वही युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे इसके बाद डेड बॉडी को मर्चुरी में भेजा गया है जहां पोस्ट मॉर्टम किया जाएगा इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू ...